त्रिवेणी घाट बाजार के व्यापारियों ने बाहरी रेडी ठेली वालो के सत्यापन कराने की करी मांग
ऋषिकेश 22 मई। ऋषिकेश की हृदय स्थल त्रिवेणी घाट बाजार में लगातार रेडी ठेली की भरमार आने से बाजार से यात्रियों श्रद्धालुओं व ग्राहकों का आना-जाना दुर्भर होता जा रहा है।
जिसको लेकर घाट रोड व्यापार सभा के व्यापारियों ने तंग आकर उनके खिलाफ एक बैठक का आयोजन किया गया। घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिन प्रतिदिन बाहरी लोगों द्वारा रेडी ठेली के द्वारा पूरे बाजार में अतिक्रमण पसर रहा हैं। जिससे त्रिवेणी घाट पर आने वाले श्रद्धालु, और बाजार में सामान खरीदने आने वाले ग्राहकों का चलना दुर्भर हो जाता है।
जिससे सभी स्थानीय व्यापारियों का
व्यापार प्रभावित होता जा रहा है। जिसके लिए पूरे बाजार में इन सभी रेडी ठेली वालो का सत्यापन कराया जाए।
बैठक में घाट रोड बाजार के सभी स्थानीय व्यापारी मोतीराम टुटेजा, नारायण कक्कड़, के के लांबा, अमित पुंडीर, शिवम टुटेजा ,अजीत गुप्ता, विक्की श्रीवास्तव, नवीन शर्मा, माधव ध्यान ,सुरेंद्र मोहन, बाबा मेर बजाज ,प्रशांत गुप्ता, सुभाष टुटेजा आदि उपस्थित रहे।