ऋषिकेश, 20 मई । श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर एनवायरमेंट अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज के नेतृत्व में मोक्ष मनोकामना यज्ञ पर्यावरण यात्रा के दौरान पाकिस्तान बॉर्डर पर राष्ट्र के लिए जम्मू क्षेत्र में पाक सेना से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त सैनिकों सहित आमजन की हुतात्माओं की शांति के लिए ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से 1008 गंगाजल कलश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित आदि गुरु शंकराचार्य टेकरी ले जाए जाएंगे, जहां 3 जुलाई को रुद्राभिषेक के बाद शिवलिंग पर हजारों की संख्या साधु जलाभिषेक करेंगे।
यह जानकारी षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ने देते हुए बताया कि आगामी 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीनगर जम्मू कश्मीर में पाक सेना से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त सैनिकों और आमजन की हुतात्माओं की शांति के लिए आयोजित उत्तराखंड की देव भूमि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से इस यात्रा का शुभारंभ आगामी 13 जून को किया जाएगा, जिसका समापन 3 जुलाई को नाग पंचमी के अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद किया जाएगा।
इससे पूर्व 22 मई को त्रिवेणी मंदिर पर रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र से जल कलश को अभीमंत्रित वैदिक विद्वानों द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद यह मोक्ष मनोकामना यज्ञ पर्यावरण यात्रा जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होगी, इस दौरान जम्मू कश्मीर तक पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए सवा लाख फलदार पेड़ों का रोपण भी किया जाएगा।
महंत गोपाल गिरी ने बताया कि इस दौरान देव भूमि उत्तराखंड की प्रत्येक 70 विधानसभाओं में ग्यारह-ग्यारह सौ फलदार वृक्ष भी लगाए जाएंगे, जिससे जंगली जानवरों द्वारा मानव पर किए जा रहे हमले तो रुकेगें ही, साथ ही पर्यावरण भी नियंत्रित होगा।