

ऋषिकेश 12 मार्च। उत्तराखंड विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर फिर से ऋषिकेश कोतवाली में उत्तराखंड पहाड़ी समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
बताते चलें विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के दिए गए विवाद अभियान के बाद लगातार समाज और नेताओं द्वारा बयान बाजी के चलते ऋषिकेश नगर सहित पूर्व उत्तराखंड का माहौल गर्मा रखा है।
जिसके चलते कुछ दिन पूर्व भी कैबिनेट मंत्री के समर्थन में नगर के व्यापारियों सहित कुछ लोगों द्वारा भी कोतवाली ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन करते हुए पहाड़ी समाज के लोगों के लिए बयान बाजी की।
जिसको लेकर बुधवार को फिर से पर्वतीय मूल के लोगों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी करी। और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पक्ष में आए व्यापारियों के खिलाफ कोतवाली में पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार को एक ज्ञापन दिया । जिसमें उन्होंने पूर्व में आए व्यापारियों द्वारा दिए गए विवादित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी।