ऋषिकेश,15 मई। रोटरी ऋषिकेश सेंटर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा समिति को 25 व्हीलचेयर समर्पित की गई।
लाला जातीराम सरस्वती शिशु मंदिर आदर्श ग्राम ऋषिकेश में आयोजित रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष विकास गर्ग की अध्यक्षता में व्हीलचेयर समर्पित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि विनय रोहिल्ला, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह, विद्यालय के प्रबंधक दीपक तायल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित के साथ सरस्वती वंदना से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा जिस संस्था को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जा रही है वह उस तपस्थली की यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं के काम आएगी तो इस यात्रा में जाने के लिए यात्री पीड़ा महसूस करते थे, वह उनकी तपस्थली है जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं से छुटकारा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहे हैं, लेकिन आज चिंता की बात है कि कुछ विद्यालयों मैं 5 साल से संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है जिनमें हमारे इतिहास को तोड मरोडकर पढ़ाया जा रहा है, आज आवश्यकता है अपनी भारतीय संस्कृति को बचाए जाने की, जिनमें आज भी संस्कार दिए जा रहे हैं। यह विद्यालय समाज के माध्यम से ही फल फूल रहे हैं। कल्पना सैनी ने कहा कि मेरी सांसद निधि उत्तराखंड के समाज के कल्याण के लिए खर्च की जाए यह मेरा संकल्प है।
विशिष्ट अतिथि विनय रोहिल्ला ने कहा रोटरी क्लब राष्ट्रहित के साथ समाज सेवा में निस्वार्थ भाव से बढ़-चढ़कर कार्य कर रहा है। जो कि समाज सबसे पीछे पायदान पर खड़े गरीबों के उत्थान के लिए कार्य में लगा है, कोई भी संस्था उसके व्यक्तित्व से नहीं उसके कार्यों से अपने शिखर पर पहुंचती है। तो आज व्हील चेयर हेमकुंड साहिब को उपलब्ध करवाई जा रही है, उनके के माध्यम से हजारों यात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा कर सकेंगे।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास गर्ग, सचिव देवव्रथ अग्रवाल, कोषाधक्ष ललित जैन, पूर्व रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक तायल, विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरुप्रसाद, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरगोपाल, नवलकपूर, अतुल जैन, अभिनव गोयल, हरिद्वार रोटरी के सदस्य पंकज पांडे, नकुल त्यागी,नितेश अग्रवाल, सतपाल राणा, हरी रतूड़ी, अन्य लोग भी उपस्थित थे।