ऋषिकेश 10 जनवरी। ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव के महासमर में ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नंबर 19 से केतली चुनाव निशान से निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा पाल ने सैकड़ो की संख्या में आए समर्थकों के साथ अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पश्चात अपने वार्ड नंबर 19 मे रैली निकाल कर जन संपर्क अभियान भी किया।
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के चलते ऋषिकेश में भी चुनाव का प्रचार प्रसार तेज हो चुका है। आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निगम के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से टिकट काटने पर रूष्ट हुए कार्यकर्ताओं ने बगियों के रूप में निर्दलीय नामांकन कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए कठिन चुनौती पैदा कर दी है।
इसी कड़ी में ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 19 से बनखंडी क्षेत्र से राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार के खिलाफ सुषमा पाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है। जिनका चुनाव चिन्ह केतली है। जिन्होंने शुक्रवार को बनखंडी में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर वार्ड नंबर 19 की उम्मीदवार सुषमा पाल ने कहा कि यह कार्यालय वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत जनता की सेवा के लिए स्थापित किया गया हैं परंतु यह कार्यालय उनके नगर निगम चुनाव के लिए अभियान का केंद्र भी बनेगा।
सुषमा पाल ने उद्घाटन समारोह में कहा,”यह कार्यालय न केवल मेरी चुनावी तैयारियों का केंद्र होगा, बल्कि यहां से जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। समाजसेवा मेरी प्राथमिकता है और इसे राजनीति के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने राजनीति में कदम रखने के पीछे समाजसेवा की भावना को अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा, “वार्ड 19 की समस्याओं को मैं लंबे समय से देख रही हूं,इनका समाधान राजनीति में रहकर अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। मेरा उद्देश्य जनता की परेशानियों को हल करना और वार्ड के विकास को एक नई दिशा देना है।
”सुषमा पाल के चुनाव मैदान में उतरने से वार्ड नंबर 19 के स्थानीय राजनीति में राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों में हलचल मच गई है। इसके बाद उन्होंने सैकड़ो की संख्या में आए अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 19 के क्षेत्र में रैली निकाल कर जनसंपर्क अभियान भी किया।