ऋषिकेश, 0 2 जनवरी । ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव में मेयर पद पर नामांकन करने वाले सात दावेदारों में से कांग्रेस समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक जाटव के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है। वही 40 वार्डों में 14 लोगों ने पार्षद प्रत्याशी के उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया।
गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी के के शाह ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मेयर पद पर दीपक प्रताप जाटव पुत्र मदन लाल जाटव,निवासी गली नंबर 4 सोमेश्वर मंदिर रोड शान्ति नगर ऋषिकेश , भारतीय जनता पार्टी के शंभु पासवान पुत्र नागेंद्र पासवान,निवासी 215 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, उत्तराखंड क्रांति दल से महेंद्र सिंह पुत्र आशाराम निवासी 31 आवास विकास कालोनी ऋषिकेश, व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सूरत सिंह कोहली पुत्र भोरी सिंह कोहली,निवासी विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश, दिनेश चंद्र ( मास्टर जी) पुत्र बसंत लाल, निवासी नंदूफार्म ऋषिकेश, प्रेम नाथ राव पुत्र राम शरण,निवासी 60/164 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, प्रियंका पत्नी पंकज, निवासी ऋषिलोक कालोनी ऋषिकेश, ने अपना नामांकन पत्र भरा था, जिसमें से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह कोहली ने दीपक प्रताप सिंह यादव के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं प्रेम नाथ राव पुत्र राम शरण,निवासी 60/164 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, प्रियंका पत्नी पंकज, निवासी ऋषिलोक कालोनी ऋषिकेश इसके बाद चुनाव मैदान में चार प्रत्याशी रह गए हैं।
वहीं पार्षद हेतु कुल12 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए गए । जिनमें सुमन यादव पत्नी सूजीत यादव चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश वार्ड नंबर 3 से, कमला गुनसोला पत्नी प्यार सिंह गुनसोला निवासी आदर्श ग्राम वार्ड नंबर 6 , कल्पना भटनागर पत्नी राघवेंद्र भटनागर चंद्रेश्वर नगर वार्ड नंबर 8 , शिवानी भट्ट पत्नी घनश्याम भट्ट निवासी गंगा आश्रम माया कुंड वार्ड नंबर 8 ,अनीता रामपाल पत्नी विनीत रामपाल आशुतोष नगर वार्ड नंबर 11,अजीत सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी वार्ड नंबर 16 से , राजेंद्र सिंह पुत्र खिमानंद वशिष्ठ निवासी बैराज कॉलोनी वार्ड नंबर 27 ,अजय कुमार कश्यप पुत्र गज सिंह वार्ड नंबर 28 वीरभद्र मंदिर अमित कुमार प्रसाद पुत्र रामनरेश वार्ड नंबर 30 मीरा नगर , गुंजन पत्नी प्रीतम आनंद वार्ड नंबर 31 से , निर्मला उनियाल पत्नी शैलेंद्र प्रसाद वार्ड नंबर 35 अमित ग्राम पूर्व , विजय जुगरण पुत्र गोपाल दत्त वार्ड नंबर 36 अमित ग्राम पश्चिम , बसंत सिंह बिष्ट पुत्र सोहन सिंह वार्ड नंबर 36 अमित ग्राम पश्चिम, जगबीर सिंह पवार पुत्र राम सिंह वार्ड नंबर 39 नेहरूग्राम प्रमुख थे। वहीं 40 वार्ड में 148 लोग अपना भाग्य आजमाएंगे।