ऋषिकेश, 10 नवंबर। भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भारत में वक्फ बोर्ड की आड़ में सेना व रेलवे सहित मठ मंदिरों की भूमी कब्जा करने के दिन समाप्त हो गए, अब सनातन को बचाने के लिए संत आगामी 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन बोर्ड गठन के लिए भरेंगें हुंकार।
यह बात रविवार को साक्षी महाराज ने ब्रह्मपुरी में श्री राम तप स्थली में आयोजित स्वामी दयानंद दास के 71 वें जन्म उत्सव 50 वें स्वर्ण दीक्षा महोत्सव के दौरान संतो को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा कि
सन्तों के संघर्ष व भगवान राम के आशीर्वाद से 500 वर्ष से संघर्ष कर रहे सनातनधर्म से जुड़े लोगों का राम का मंदिर बन गया है। उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए उद्घोष एक रहो अनेक रहो ,राष्ट्रीय की रक्षा के लिए बंटोगे,तो कटोगे । सनातन धर्म को बचाने के लिए एक रहो नारे को हिंदू समाज लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि जब जब हिंदू समाज बंटा देश कटा है, जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के दौरान हिंदू समाज की एकता से पता चलेगा, जहां सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास ने कहा कि। जब तक हिंदू हैं वहां सनातन संस्कृति सुरक्षित है, परन्तु आज भी कुछ राजनीतिक दल देश को 77साल से देश को बांटने का कार्य कर रहे है , जिसका परिणाम है कि उत्तराखंड की संस्कृति के साथ यहां की डेमोग्राफी भी बदल रही है। जैसा की चमोली व उत्तरकाशी में देखने को मिला है जहां आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही है। इस अवसर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज के 71वें जन्मोत्सव एवं 50 वर्ष दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान संत समाज ने डॉ अग्रवाल को आश्रम की सड़क निर्माण करने पर धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि श्री राम आंदोलन के दौरान स्वामी दयाराम दास जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए श्री राम भक्तों को एकत्र करने में एक अलग सी अलख जगाई।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज,नगर निगम की पूर्व मेयर अनीता ममगांई,महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास, महामंडलेश्वर डॉ सच्चिदानंद, महामंडलेश्वर भारत भूषण दास, महामंडलेश्वर विष्णुदास, महामंडलेश्वर अजय रामदास, परमानंद दास जी सहित सीताराम परिवार, धारी देवी कीर्तन मंडली, कात्यायनी कीर्तन मंडली, कुंजपुरी कीर्तन मंडली, सुरकुंडा कीर्तन मंडली से भक्तजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पंडित रवि शास्त्री ने किया।