ऋषिकेश, 11 मई ।बद्रीनाथ- केदारनाथ में मौसम साफ होने के कारण चार धाम यात्रा ने गति पकड़ ली है, जिसके चलते विदेशी मूल नेपाल सहित आंध्र प्रदेश से काफी संख्या में यात्रियों का दल चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचा।
बुधवार तक चारों धामों में 63 15 91 यात्री यात्री पहुंच चुके हैं। यह जानकारी पर्यटन विभाग के सहायक अधिकारी ए के श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि पिछले 1 सप्ताह से केदारनाथ बद्रीनाथ सहित ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के चलते मौसम खराबी के कारण यात्रा में अवरोध उत्पन्न हो गया था परंतु 2 दिनों से मौसम साफ होने के कारण यात्रा ने गति पकड़ ली है, जिसे देखते हुए बुधवार की शाम तक लगभग 400 नेपाल मूल के महिलाओं और पुरुषों ने जहां पंजीकरण करवाया ,वही ऋषिकेश में आंध्र प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से आए यात्रियों ने भी काफी संख्या में पंजीकरण करवाया है। ए के श्रीवास्तव ने बताया कि यमुनोत्री के लिए 121967, यमनोत्री के लिए 136961, केदारनाथ के लिए 221807, बद्रीनाथ के लिए 150856 यात्रियों ने जहां अपना पंजीकरण करवाया, वही कुल 63 1591 यात्रियों का पंजीकरण किया गया है।
वहीं संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि चारों धामों के लिए 18 अप्रैल से 10 मई तक उनकी 1223 बसों के माध्यम से चारों धामों में 39412 यात्री यात्रा के लिए गए हैं। जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने के बाद अब उन्हें उम्मीद है कि यात्रा में गति आएगी। यात्रा प्रशासक नरेंद्र सिंह क्यूरियाल का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है जिन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।