ऋषिकेश 11 सितंबर , थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत गोहरीमाफी में अपनी बुआ के घर आए एक युवक ने रहस्य मय परिस्थिति में पेड़ में फांसी के फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल भेज दिया है।बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गोहरीमाफी में अपने बुआ के घर आए युवक सूरज कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह ग्राम दिउली, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल ने मंगलवार देर रात राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोहरी प्लाट के प्रांगण पर स्थित पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूल कर खुदख़ुशी कर ली है। बुद्धवार सुबह ज़ब स्कूल खुला तो विद्यालय के छात्रों को युवक पेड़ से लटका हुआ देखा और उन्होंने प्रधानाध्यापिका को दी। सुचना पर मौके पर पंहुचे ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने रायवाला पुलिस को घटना की जानकारी दी। युवक ने आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जाँच शुरू कर दी है। रायवाला थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सूरज कुमार अविवाहित था और पेशे से ड्राइवर था। वह तीन चार दिन पहले अपने बुआ के पास गोहरीमाफी आया था। युवक ने खुदखुशी किन कारणों से की है उसकी जाँच की जा रही है।