ऋषिकेश , 25अगस्त।भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की सदस्यता अभियान 2024 महापर्व को लेकर कार्यशाला को लेकर आयोजित की कार्यशाला
रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद एवं ऋषिकेश प्रभारी कल्पना सैनी उपस्थित रही l इस अवसर पर कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की सदस्यता अभियान को हम तीन तरह से क्रियान्वयन कर सकते हैं जिसमें हम मिस कॉल के माध्यम से, नमो ऐप के माध्यम से, एवं बारकोड के माध्यम से सदस्य बना सकते हैं l उन्होंने उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 200 प्रमाणिक सदस्य बना ने आवश्यक है l तथा इस सदस्यता अभियान में नए एवं पुराने सभी सदस्यों को सदस्यता लेनी अनिवार्य है l उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी एक सितंबर को जेपी नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री को सदस्यता दिलाई जाएगी एवं 2 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी l कोठारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को इस सदस्यता अभियान में भागीदार बनना है और अधिक से अधिक जनमानस को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने का प्रयास करना है l इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है के रूप में उभर कर सामने आई है भारतीय जनता पार्टी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली पार्टी है l भारतीय जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर स्तर के व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाई है l चाहे वह सड़के हो, शिक्षा हो ,स्वस्थ हो हर क्षेत्र में हर स्तर के व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया है l इसीलिए प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और पार्टी द्वारा प्रदत सभी योजनाओं के विषय में चर्चा करें और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए प्रेरित करें l इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संघर्षशील कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो की 365 दिन कार्य करते हैं और यही वजह है कि आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी अपनी एक हुए अलग पहचान बना रहे हैं l यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है l इसीलिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुटता , कर्तव्य निष्ठा ,और कर्मठता का परिचय देना है l
इस अवसर पर सदस्यता कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का मोमेंटो देकर एवं शाल उड़ाकर के स्वागत किया गया l
सदस्यता अभियान के संयोजक मनोज ध्यानी, सहसंयोजक राजकुमार राज, गणेश सिंह रावत एवं उषा कोठारी बनाए गए l
मंच संचालन जिला मंत्री उषा कोठारी द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी, चारो मंडलों के अध्यक्ष मंडल की सदस्यता टोली, जिले में निवास करने वाले प्रदेश के पदाधिकारी, मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के संयोजक, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जिला मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे ।