ऋषिकेश,14अगस्त। पंजाब सिन्ध क्षेत्र इण्टर कालेज ऋषिकेश में स्वच्छ भारत और नशा मुक्ति पर अलग- अलग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।
विद्यार्थियों ने अपनी कला के द्वारा स्वच्छता के लिये व्यक्तिगत स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण एवम नशा मुक्ति में नशीली वस्तुओं के प्रभाव को नियोजित ढंग से चित्रित किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ललितकिशोर शर्मा ने विद्यार्थियों के विषयानुसार चित्रांकन के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संयोजन हेमलता महर, पुनीता बड़थ्वाल, प्रतिभा जोशी सकलानी एवं मुकेश चौहान द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया ।