ऋषिकेश,0 8 मई । महानगर कांग्रेस ने कर्नाटक मैं भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
सोमवार को ऋषिकेश कोतवाली में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में दी गई तहरीर में कहा कि कर्नाटक प्रदेश की सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी मणिकांत राठौर द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे एवं उनकी धर्मपत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना है । इसी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर उनके मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
तहरीर देने वालों में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, प्रवीण गर्ग, दीपक जाटव ,अमित जाटव, अशोक शर्मा, सावित्री देवी, राधा रमोला हिमांशु जाटव, सचिन, रुकम पोखरियाल, मुकेश कुमार जाटव, मदन मोहन शर्मा , सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।