ऋषिकेश,29 जुलाई।राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत वायु गुणवत्ता सुधार तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उच्च रैंक हासिल करने के उद्देश्य से नगर निगम ऋषिकेश द्वारा परम पर्वतीय रंगमंच साँस्कृतिक एवं सामाजिक समिति के सहयोग से 30 जुलाई से नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला प्रारंभ कर रही है।
यह जानकारी शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश ने देते हुए बताया कि नुक्कड़ नाटक श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन तथा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों को हासिल करने मे आमजन की सहभागिता बढ़ाने तथा स्वच्छ ऋषिकेश सुंदर ऋषिकेश की संकल्पना को हासिल करने के लिए प्रेरित करना है।
इस श्रृंखला का पहला नाटक दिनांक 30 जुलाई को नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में कुल 29 नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन नगर निगम के विभिन्न वार्डों एवं कॉलोनी में किया जाएगा। इस अवसर पर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।
नेगी ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी हासिल कर उन के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की प्राप्ति में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।