ऋषिकेश,0 7 मई । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एक युवक के बीच हुई मारपीट के बाद प्रेमचंद की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पीड़ित समर्थकों ने उसके घर से लेकर कोतवाली तक प्रदर्शन किया।
रविवार को पीड़ित सुरेंद्र नेगी के समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री परीक्षण अग्रवाल के विरुद्ध दी गई नामजद तहरीर के बाद उसका नाम रिपोर्ट में दर्ज न किए जाने , के विरोध और प्रेमचंद को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर शिवाजी नगर से हरिद्वार रोड घाट रोड सुभाष चौक से क्षेत्र बाजार से कोतवाली तक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में संजय सिंह सिल्सवाल, चंद्र भूषण शर्मा ,राजेश पयाल ,कमल रावत, सिद्धार्थ त्रिपाठी, राजेंद्र गैरोला, शैलेश सेमवाल ,प्रदीप नेगी, सूरज कुकरेती, दमयंती देवी, प्रमिला रावत, राधा सेमवाल, आदि प्रमुख थे।