ऋषिकेश,19जून । जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन में एक ठेकेदार द्वारा झाड़ फूंक के नाम पर युवती से दुष्कर्म किए जाने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामला लैंसडाउन कोतवाली का बताया जाता है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन मोहम्मद अकरम ने बताया कि पीड़िता ने पिछले दिनों लैंसडौन कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कोटद्वार के इन्दिरानगर आम पड़ाव निवासी एक ठेकेदार ने झाड़ फूंक के नाम पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मामले की विवेचना कोटद्वार कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक रचना को सौंपी गई। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ शमशी को लैंसडौन से गिरफ्तार कर लिया। सलमान को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।