ऋषिकेश,01 जून। शनिवार की दिल्ली से ऋषिकेश घुमनेआए चार दोस्त जब लक्ष्मणझूला के पास बंबई घाट पर नहाने लगे तो इस दौरान एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। वहीं गुजरात से आया दूसरा व्यक्ति स्वामीनारायण घाट पर गंगा में बह गया।सडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार की सुबह 4 दोस्त दिल्ली से ऋषिकेश घुमने आए थे ,कि उनमें से एक युवक अर्चित कपूर पुत्र अविनाश कपूर निवासी डब्ल्यू 11 न्यू शाहदरा दिल्ली गंगा में नहाते हुए बह गया। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिसने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
वहीं थाना मुनी के रेती क्षेत्र अंतर्गत स्वामी नारायण घाट पर भी गुजरात से आए एक व्यक्ति की गंगा नदी में डूबने की सूचना पर एस डी आर एफ की टीम डीप डाइविंग टीम व जल पुलिस मौके पर पहुंच गई है ,बहने वाले व्यक्ति को गुजरात का बताया जा रहा है,
बताया जा रहा है की उक्त व्यक्ति नारायण स्वामी आश्रम से खाना खाकर नदी में चला गया , जिसे स्थानीय व्यक्ति द्वारा काफी आगे तक बहते हुए देखा, सौरभ राणाकोटी पीआरओ स्वामी नारायण आश्रम मुनिकीरेती ने सूचना दी कि स्वामी नारायण घाट पर स्नान करते समय प्रकाश भाई पुत्र प्रभुदास भाई गोविन्द भाई गोविल निवासी- देवराजिया अमरेली गुजरात उम्र 33 वर्ष गंगा नदी में डूब गया है। उक्त सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग की जा रही है । सजवाण ने बताया कि पशुलोक बैराज के चैनल गेट खुले होने के कारण टीम द्वारा प्रतिदिन भीमगोड़ा बैराज तक पूर्व में डूबे ब्यक्तियों की सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।