ऋषिकेश,0 6 मई । ट्रांजिट कैंप से छोटे वाहनों द्वारा अवैधानिक तरीके से संचालन कर यात्रियों को अलग-अलग धामों में ले जाए जाने पर एकल मार्ग रोटेशन व्यवस्था समिति ने अपना विरोध प्रकट करते हुए एआरटीओ प्रशासन को एक ज्ञापन दिया है।
शनिवार को रोटेशन व्यवस्था समिति के कार्यालय में यात्रा सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी की अध्यक्षता मैं आयोजित सभी कंपनियों के पदाधिकारियों ने ट्रांजिट कैंप से हरिद्वार सहित पूरे पर्वतीय क्षेत्र के छोटे वाहनों द्वारा निर्धारित दर से कम पर यात्रियों को एकल मार्ग पर संचालित किए जाने का विरोध करते हुए तत्काल एआरटीओ प्रशासन मोहित कोठारी को ज्ञापन देकर इस प्रकार के वाहनों पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
बैठक में कहा गया कि ट्रांजिट कैंप में बने पंजीकरण कार्यालय में एक धाम पर पंजीकरण कराने वाले यात्रियों को छोटे वाहनों के स्वामियों द्वारा गुमराह कर यात्रियों को कम दामों पर ले जाया जा रहा है ,जिसके कारण उनकी बसें जो वर्षों से यात्रियों को चार धाम यात्रा करवा रही है, उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
बैठक में मनोज ध्यानी अध्यक्ष यात्रा सहकारी संघ, गोपाल सिंह नेगी अध्यक्ष रूपकुंड, पर्यटन सहकारी संघ यशपाल राणा, उपाध्यक्ष योगेश उनियाल, गजपाल रावत, टीजीएमओसी ललित मोहन पोखरियाल, प्रदीप सिंह ,जसपाल सिंह रौतेला, प्रेमपाल सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह नेगी, कुंवर सिंह नेगी, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।