देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर गला कटी युवती पुलिस दरोगा की निकली बेटी -रविवार को दोस्त के साथ घर से गई थी घूमने,दोस्त ने चीला शक्ति नहर में लगाई छलांग -युवक की खोज में एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान – एसएसपी देहरादून अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे
UK जनादेश
May 6, 2024
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश ,06मई ।सोमवार की सुबह रायवाला पुलिस द्वारा देहरादून राजमार्ग पर थाना रायवाला के समीप जिस अज्ञात युवती का गला कटा सनसनी खेज शव बरामद किया गया था, उसकी पहचान कर ली गई है।
जो कि रविवार कीशाम को अपने दोस्त के साथ घर से घूमने के लिए गई थी, युवती 22 वर्षीय आरती दून पुलिस में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री है। जिसके बाद पुलिस महकमे में भी सनसनी फ़ैल गई है ,पुलिस की जांच में अभी इतना ही सामना आया है कि उसके दोस्त शैलेश ने चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी है। जिसकी खोज में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है वहीं पुलिस घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को अति शीघ्र इस वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए।
सोमवार की सुबह हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया के पास से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था। युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी। जिसकी पहचान कर ली गई है। यह युवती आरती 22 वर्ष देहरादून जनपद में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री है। डबराल इससे पूर्व ऋषिकेश कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे। वर्तमान में उनका परिवार 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश में रह रहा है। उनकी चार पुत्रियां और एक सबसे छोटा पुत्र है। बहनों में आरती मंझली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आरती रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। उसके बाद वह लौट के नहीं आई। उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच की तो जानकारी में आया की आरती के एक दोस्त ने रविवार की रात करीब 9:30 बजे चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए भी टीम लगाई गई है। घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है।