ऋषिकेश,0 2 मई । आयकर विभाग ने ऋषिकेश तीर्थ नगरी के एक प्रॉपर्टी डीलरके व्यापारिक संस्थान और घर पर मारे गए छापे के बाद अन्य प्रॉपर्टी डीलरों में अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की दो टीम गुरुवार की सुबह ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सत्यम प्रॉपर्टीज के कार्यालय और उनके गीता नगर स्थित निवास पर सुबह 5:00 बजे पहुंच गई थी। इसके बाद टीम ने सत्यम प्रॉपर्टी के स्वामी वाई आर गुप्ता के कार्यालय के सभी खाते खंगालने शुरू कर दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाई आर गुप्ता द्वारा किसी पार्टी के साथ संपत्ति खरीदने व बेचने का मामला सामने आया है, जिसमें इनके द्वारा विचोलिए की भूमिका निभाई गई है। इस मामले में कई प्रांतों में भी कार्रवाई की जा रही है।