ऋषिकेश, 30 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुमानीवाला में सरकारी शराब का दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है।
उल्लेखनीय कि उत्तराखंड सरकार की शराब नीति के चलते ऋषिकेश क्षेत्र में भी पहले भी पांच शराब की दुकानें खोली गई थी, इसी के चलते गुमानी वाला में भी शराब की दुकान खोली जा रही है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किए जाने का निर्णय लिया था। अपने निर्णय के अनुसार मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया।
चक्का जाम करने वालों में विरेंद्र रमोला, विपिन पंत, विजेंद्र मोघा निर्मला उनियाल ,उषा चौहान , राजेंद्र गैरोला मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस, विकास सेमवाल , विजय जुगलान, रोमा सहगल आदि रूप से उपस्थित थे।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी संदीप सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारीपुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित है।