ऋषिकेश, 29 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के उपरांत संदिग्ध परिस्थितियों पत्नी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बोक्सा बस्ती विष्णु विहार कॉलोनी गली नंबर 1 खदरी श्यामपुर निवासी सत्तू का अपनी पत्नी बल्ली 40 वर्ष का पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था, इस बीच दोनों के बीच मारपीट भी हुई।
जिसके बाद उसे घायल अवस्था में आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उसका बेटा विशाल अपने परिजनों के साथ राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया ,जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है । जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।