यह निर्णय शुक्रवारको संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समितिके कार्यालय में रोशन के अध्यक्ष नवीन चंद रमोला, द्वारा निकाली गई ,नौ कंपनियों की 2200 गाड़ियों की लाटरी के दौरान सर्वप्रथम यातायात कंपनी की 817 नंबर की गाड़ी की लॉटरी निकाली गई, इसके बाद 2200 वाहनों की लाटरी निकाली गई ,जो कि अपने क्रम से चार धाम यात्रा पर जाएंगी।
इस अवसर पर रोटेशन के अध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला ने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति का काफी योगदान रहा है, परंतु उसके बावजूद रोटेशन को राज्य बनने के बाद किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं दी गई है ।
उन्होंने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा को लेकर देश भर के लोगों में देखे जा रहे उत्साह को देखते हए रोटेशन में 1800 वाहनों की अपेक्षा 2200 वाहनों का बेड़ा जोड़ा गया है। सरकार की तैयारी को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि इस बार की यात्रा पिछली यात्रा की अपेक्षा काफी अच्छी रहेगी।
इस अवसर पर रोशन के पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंह पंवार, संजयशास्त्री जितेंद्र नेगी,भोपाल सिंह नेगी, जीतसिंह पटवाल, सुधीर राय,कृष्ण पंत, मनोज ध्यानी सहित काफी संख्या में वाहन स्वामी ,वाहन चालक भी उपस्थित थे।