ऋषिकेश ,24 अप्रैल । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत परमार्थ निकेतन में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की देर शाम पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि परमार्थ निकेतन में कार्यरत लकी नामक युवक ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है इसके बाद मामले की जांच की जा रही है मृतक लकी अपने परिवार के साथ यहां निवास करता है।