ऋषिकेश, 12 अप्रैल । आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत एक 17 वर्षीय लड़की ने मां बाप की डांट से नाराज होकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार आईडीपी एल स्थित मालवीय नगर निवासी की एक युवती के मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना मिली।
जिसके उपरांत जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मालवीय नगर में एक 17 वर्षीय युवती द्वारा मां बाप के किसी बात को लेकर डांट दिए जाने के बाद युवती ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसका पता परिजनों को उस समय लगा जब वह काफी देर तक दिखाई नहीं दी। तो उन्होंने लड़की के कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी।
जिसे परिजनों द्वारा राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया परंतु उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवती के शव का पंचनामा भरकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है।