ऋषिकेश, 29 अप्रैल । परिजनों द्वारा बिना मर्जी के शादी कराए जाने के लिए दबाव बनाए जाने पर एक महिला ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या किए जाने का प्रयास करने वाली महिला को पुलिस ने सकुशल बचा लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि चीता कर्मचारी संदीप राठी और बृजेश कुमार पुलिस चौकी एम्स जब दौरान ड्यूटी मैरीन ड्राइव ऋषिकेश पर गस्त कर रहे थे ,कि एक व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों को सूचना दी कि अभी अभी एक महिला ने गंगा जी में छलांग लगा दी है ।सूचना को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से गंगा में डूबती महिला को सकुशल बाहर निकाला लिया।
जानकारी करने पर महिला ने बताया कि वह देहरादून निवासी की रहने वाली है। जिसके परिवारजनों के द्वारा जबरदस्ती कहीं शादी कराने पर परिवार वालों से नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए ऋषिकेश आकर बैराज के पास मैरीन ड्राइव से गंगा नदी में कूद गई थी। इसके पश्चात उक्त महिला के परिवार जनों को चौकी पर बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द किया गया।