ऋषिकेश ,18सितम्बर। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लाल पानी बीट में वन विभाग से ली गई, कूड़ा निस्तारण प्लांट की भूमि पर चार दिवारी करने गई निगम की टीम को रोकने हेतु खाई खोद कर जेसीबी पर पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़ किए जाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किए जाने को लेकर की ओर से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के बीच कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि सोमवार को नगर निगम आयुक्त मय नगर निगम, प्रशासन व पुलिस द्वारा जलवायु पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आई0एस0डब्ल्यू0एम0 प्लाट हेतु आवंटित भूमि पर चारदीवारी कराने के लिये लालपानी बीट गये तो, मौके पर महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा चारदीवारी कार्य में लगी जे0सी0बी0 को रोकने के लिये सड़क को काटा गया एवं जे0सी0बी0 के आगे आकर राजकीय कार्य में लगी जे0सी0बी0 पर पत्थर फेंककर जे0सी0बी0 से तोड़फोड़ की गयी, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। मौके से 30 महिलायें व 23 पुरुषों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। एवं 13 पुरुष व 06 महिलाओं को हिदायत देकर मौके से छोड़ा गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जे0सी0बी0 के साथ तोड़फोड़ करने के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता दिनेश प्रसाद उनियाल द्वारा लगभग 150 अज्ञात महिला एवं पुरुष के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0 470/2023 धारा 147/427/353/332 भादवि एवं 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बीडियो फुटेज के द्वारा उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त कर अभियोग में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।