ऋषिकेश, 26 अगस्त ।डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पूतला दहन किये जाने के बाद पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से सबक लेते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने का प्रयास किए जाने के चलते पुलिस ने पुतला छीनकर थाने पहुंचाया।
उल्लेखनीय है कि युवक कांग्रेस द्वारा प्रशासन को बिना सूचना दिए देहरादून तिराहे पर शनिवार की दोपहर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किये जाने का प्रयास किया गया। परंतु पुतला दहन किए जाने की सूचना मिलते ही खुफिया विभाग और पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई.
जिसने कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल एवं किसान नेताओं द्वारा डोईवाला में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में गौरव राणा विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ऋषिकेश के नेतृत्व में दून तिराहे ऋषिकेश पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किए जाने का प्रयास किया गया, जहां पहले से मौजूद पुलिस द्वारा पुतला दहन किए जाने से पहले छिन लिया गया ,जिसमे पुलिस व इनके बीच में आपस में धक्का मुक्की भी हुई तथा पुलिस द्वारा पुतला छीनकर कोतवाली लाया गया.
जिसके पश्चात कांग्रेस ने देहरादून रोड कोतवाली ऋषिकेश के बाहर रोड पर बैठकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद, पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम में सन्नी प्रजापति जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, गौरव राणा पूर्व प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, इमरान सैफी प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, सौरभ वर्मा, अभय वर्मा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, गौरव झा, आदित्य राज, हिमांशु कश्यप आदि मौजूद थे।