ऋषिकेश,21अगस्त । कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को 8.50 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से पुलिस ने स्मैक बेचकर कमाए गए दस हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मिली सूचना पर शनि देव मंदिर चंद्रेश्वर नगर के पास एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 8.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई तथा अभियुक्त के पास से ₹10000 बरामद हुए पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया ,यह रुपए उसने स्मैक बेचकर ही कमाए हैं।अभियुक्त की पहचान रघुनंदन पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम बड़ागांव थाना मनिहारी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून के रूप में हुई है।उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।