ऋषिकेश,20 अगस्त । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की त्रिवेणी घाट चौकी अंतर्गत मायापुर क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दुराचार करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मायापुर क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा छेड़छाड़ कर दुराचार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी ,मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है । किशोरी और आरोपी युवक एक दूसरे के बगल में ही रहते हैं।
पीड़ित किशोरी के परिजनों की शिकायत के आधार पर किशोरी का मेडिकल करवा कर आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिरासत में लिए गए युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।