ऋषिकेश ,20अगस्त। रायवाला थाना क्षेत्र स्थित सॉन्ग नदी गौहरी माफी में एक बच्चे की मौतहो गई गई। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि सॉन्ग नदी में एक बच्चे के बहने की सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला की टीम ने सर्च अभियान चलाकर बच्चे को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जिसका नाम
यश राणा s/0 अर्जुन राणा
R/0 प्रतीकनगर रायवाला
उम्र 16 बताया गया है जिसकी शिनाख्त बच्चों के मौसा चित्र वीर क्षेत्री ने की है।