ऋषिकेश, 13 अगस्त । भारतीय युवक कांग्रेस ने संपूर्ण उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण के चलते आगामी 15 अगस्त को सुपर शक्ति सी कार्यक्रम के अंतर्गत नरेंद्र नगर और देवप्रयाग क्षेत्र में ध्वजारोहण समारोह आयोजित करेगी। जिसमें महिला सशक्तिकरण की झलकियां भी दिखाई देंगी।
यह जानकारी युवक कांग्रेस देवप्रयाग के जिला अध्यक्ष आशीष राणा कोटी ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि सुपर शक्ति सी कार्यक्रम के दौरान भारतीय युवक कांग्रेस विधानसभा स्तर पर शक्ति क्लब के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने के प्रयास के दौरान 15 अगस्त को क्षेत्र की सामाजिक महिलाओं के माध्यम से ध्वजारोहण कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर आने को महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को भाजपा की सरकारों को दबाने के प्रयास को भी कांग्रेस द्वारा उजागर किया जायेगा।
जिसे लेकर युवा कांग्रेस उक्त कार्यक्रम को प्रदेश भर में प्रारंभ करने जा रही है, जिसमें महिला अपने हकों की हिस्सेदारी के लिए किसी पर निर्भर न रहकर राजनीति में आगे आए इसके लिए कांग्रेस ने संगठन स्तर पर भी महिलाओं को आगे बढ़ाए जाने का निर्णय भी लिया है ।
पत्रकार वार्ता में सुनील आर्य, शिवम भट्ट ,दिनेश सकलानी, अनिल रावत आदि उपस्थित थे।