ऋषिकेश, 11 अगस्त । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऋषिकेश विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं । वंहा पर 30 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची में नाम जोड़ने करेक्शन करने अथवा मृत्यु अथवा अन्य कारण से वोटर सूची से नाम पृथक करने हेतु , नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए, वोटर कार्ड में कोई भी करेक्शन करवा सकते है। यह जानकारी तहसील विभाग चमन सिंह देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए मतदाता को
दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो, राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी,या जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी18 वर्ष की होनी चाहिए, घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी, किन्ही कारणों से वोटर लिस्ट में यदि किसी मृत व्यक्ति अथवा किसी अन्य कारण से छोड़कर जाने वाले व्यक्ति का नाम अंकित है, को कटवाना चाहते हैं। उसी भाग संख्या का आवेदन बीएलओ को आवेदन देकर वोटर लिस्ट से नाम कटवा सकता है, जिसके लिए सभी बी एल ओ पोलिंग बूथ पर बैठेंगे।वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था,तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही,ऐसा नहीं है, अब लिस्ट आई है इसमें बहुत लोगों के नाम नही है । इसी के साथ तहसीलदार ने यह भी बताया कि वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। वोटर आईडी कार्ड कहीं का बना हो वह बीएलओ के पास जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड शिफ्ट करा सकते हैं ,और अपना वोटर आईडी कार्ड बना है या नही वह भी चेक कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घर घर जाकर बीएलओ द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।