ऋषिकेश ,20 अप्रैल। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंद नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक ट्रैक्टर के चालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में झुग्गी में लगे एंगल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम ने सूचना दी, कि झुग्गी झोपड़ी बस्ती में एक ट्रैक्टर के चालक ने अपनी झग्गी में लगे एंगल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
यह सूचना उन्हें उनके परिजनों द्वारा दी गई, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक सतवीर को फांसी के फंदे से उतारा पुलिस ने बताया कि जिस समय उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की, उस दौरान परिजन झुग्गी झोपड़ी के बाहर ही बैठे थे, जिनके पास से उठकर वह अचानक अपनी झुग्गी में गया और वहां फांसी का फंदा लगाया, यह घटना बुधवार की देर रात 10:30 की बताई जा रही है। जिसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ सबसे पहले उसकी पत्नी ने देखा जो कि बाहर से अपनी झोपड़ी में गई थी ,जिसे देखकर चीखने चिल्लाने लगी ।
मौके पर पहुंचे एसआई जगत सिंह ने बताया कि मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रहे हैं।