ऋषिकेश, 02 जुलाई ।श्री साईं बाबा सेवा समिति की एक आयोजित बैठक मे श्री शिरडी साईं धाम ऋषिकेश की नयी कार्यकारिकियाक गठन करते हुए
अध्यक्ष अशोक थापा ,महासचिव वेद प्रकाश धींगरा को चुना गया। बैठक मे मंदिर के आय व्यय का ब्योरा भी दिया गया। जिसके बाद समिति की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमे
समिति के संरक्षक राकेश जुनेजा, अनिल कोहली, ओम प्रकाश मुल्तानी, प्रदीप धीमान ,
अध्यक्ष अशोक थापा ,उपाध्यक्ष : विजेंद्र गौड़ ,के के शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश कालडा,महासचिव वेद प्रकाश धींगरा ,सहसचिव संजय कपूर ,
उपसचिव राजीव नांगपाल,
कोषाध्यक्ष सुरेंद्र आहूजा ,
उपकोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ,
पवन शुक्ला , ऑडिट एवं क़ानूनी सलाहकार, कार्यकारिणी के सदस्यों में प्रमोद थापा ,रचित गुप्ता ,राजेंद्र चौहान ,संजय चौहान ,विशाल गुप्ता ,सुनील ठाकुर ,
डॉ० राजेश मनचंदा, विवेक पुरी ,
सुधीर कालड़ा,अमित जैन , को चुना गया। चुनाव संपन्न होने पर निर्वाचित अध्यक्ष अशोक थापा ने कहा कि 3 जुलाई को श्री शिरडी साईं धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः 6.0 बजे से 7.0 बजे तक साईं नाथ को दुग्धाभिषेक कराया जायेगा, प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक भजन व दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती के उपरांत भंडारे का आरोहण किया जाएगा
चुनाव के पश्चात सभी पदाधिकारियों व नवगठित कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया गया ।