ऋषिकेश, 25 जून ।आवासीय कल्याण समिति एवं आई डी पी एल कालोनी वासियों का सामूहिक धरना नौवें दिन भी जारी रहा।
धरने पर बैठ लोगो का कहना है कि प्रशाशन द्वारा की जा रही कारवाही से हम सभी बुजुर्गों में दहशत का माहौल बन गया है,उम्र के अंतिम पड़ाव में जब हमारी उम्र 70-80 वर्ष है तब अब हम कहाँ जाएं ।
अब 1 जुलाई से आई डी पी एल कालोनी की बिजली पानी की कटौती की सूचना के बाद से ही लोगो मे भय का माहौल बन गया है ,सरकार को अब हम लोगो के बारे में सोचना ही होगा , सभी निवासियों के लिए रहने की स्थाई व्यवस्था का प्रबंध किया जाए। धरना-प्रदर्शन करने वाले मे
सुनील कुटलैहडिया , संदीप कुमार,रामेश्वरी चौहान,दया,सरोजनी,हेमंत,सूरज,मोंटी,कृष्णा,सुकुमारी सिंह,लावली,रानी,मुकेश,सुधीर,वासी अहमद,राहुल, राजकुमार आदि उपस्थित थे।