ऋषिकेश, 24 जून ।ऋषिकेश के निकट नरेंद्र नगर में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक में प्रतिभाग करने वाले विदेशी मेहमानों का आना प्रारंभ हो गया है। जिसके चलते शनिवार की सुबह जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर ब्राजील से आए 3 विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड की संस्कृति के अनुसार उनका भव्य स्वागत किया गया ।शनिवार की सुबह जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे ,ब्राजील के मिस्टर टैगो अलमीरा पिंटो, एंटीनो फ्री टस, मिस्टर मैरिड दी मिलो बर्बरत ,विदेशी मेहमानों का डोईवाला के उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने गढ़वाली एवं कुंमाऊनी नृत्य एवं गीत के साथ भव्य स्वागत किया। जिसे देखकर विदेशी मेहमान गदगद हो गए उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हो रही जी-20 के दौरान तीसरी बैठक ऋषिकेश के निकट 26 जून से आयोजित की जा रही है। पपहली बैठक कुमाऊं मंडल में आयोजित की गई थी। और दूसरी बैठक नरेंद्र नगर में ही संपन्न हो चुकी है ।और यह तीसरी बैठक आयोजित की जा रही है। जिसकी राज्य सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इस दौरान 26-27 जून को नरेंद्र नगर में 20 देशों के लगभग 1 सौ से अधिक विदेशी मेहमान बैठक करेंगे और 28 जून को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली भव्य आरती में प्रतिभाग करेंगे ,जिसकी यहां व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी टिहरी शालिनी पंत, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, सहित स्थानीय कलाकार जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कार्मिक भी मोद्दार थे।