ऋषिकेश ,12 जून । आईएसबीटी के पीछे उस समय लोगों में भगदड़ मच गई जब शार्ट सर्किट के कारण खडी नीजी बस में आग लग गई, जिसने पास में खड़ी अन्य एक बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 आईएसबीटी के पीछे बनी वर्कशॉप मैं एक खाली बस खड़ी थी, कि अचानक वह धू-धू कर जलने लगी, जब तक लोग कुछ समझ पाते आग इतनी भयंकर हो गई थी कि उसने पास में खड़ी दूसरी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया और वह भी पूरी तरह जल गई, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां आने से पहले ही दोनों बसें पूरी तरह से जल चुकी थी, आसपास के लोगों ने ही आग को बुझा दिया। लोगों का कहना था कि आग बस में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।