ऋषिकेश, 09 जून ।रात के समय ट्रक के अंदर सोते हुए व्यक्तियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।उसके कब्जे से पुलिस को चोरी किए गए 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में वादी सौरभ पाल पुत्र पाल ग्राम कोठियाल सेन थाना चमोली जनपद चमोली के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत बस अड्डा ऋषिकेश के पास रात के समय ट्रक में सोने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका तथा उनके सहयोगी रमेश का मोबाइल फोन चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। उपरोक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर प्रभारी कोतवाली के आर पांडेय के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आसपास व्यक्तियों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज मुखर्जी मार्ग ऋषिकेश से घटना से संबंधित अभियुक्त को चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।उसकी पहचान दीपक कुमार पुत्र गोठी सिंह निवासी ग्राम बीरो धनपुरा थाना रुद्रप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग के रुप में हुई है ।