भाजपा महिला मोर्चा ने महा जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
ऋषिकेश,08 जून । भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शाह के निर्देशानुसार महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्तालाप में बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनने में मदद करने के लिए केंद्र व राज्य योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं, उनके बारे में अवगत कराया गया, जिला महामंत्री अनीता प्रधान की अध्यक्षता में और संयोजक अनामिका अग्रवाल के संचालन में वीर भद्र मंडल अध्यक्ष निर्मला ने सभी महिलाओं को अपने स्तर पर स्वावलंबी होने का प्रयास करने का आग्रह किया। जिन्होंने बताया कि सरकार उन्हें यथासंभव सहयोग देगी। इस मौके पर जिला महामंत्री अनीता प्रधान मंडल मंत्री वीरभद्र निर्मला उनियाल ऋषिकेश मंडल की महामंत्री निवेदिता सरकार, गुड्डी , जिला कार्यकारिणी सदस्य किरण त्यागी , वीरभद्र सोशल मीडिया प्रभारी श्वेता वरिष्ठ, प्रमिला , हेमलता , मंडल मंत्री शशि सेमल्टी , संयोजक और जिला मीडिया सह प्रभारी अनामिका अग्रवाल, सह संयोजक रिंकी आईटी प्रभारी भी उपस्थित थीं।