ऋषिकेश,05 जून।सत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने संयुक्त राष्ट्र की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के विषय अनुरूप विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सोमवार को निरंकारी माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचने हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के विषय अनुरूप विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सेवादल, एस एन सी एफ व साध संगत के वॉलिंटियर्स ने विशाल परिसर व उसके चारों ओर आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर 35 बैक कूड़ा इकट्ठा किया। जिसको नगर निगम के वाहनों द्वारा उचित स्थान पर पहुंचाया गया।
आईएसबीटी परिसर में प्लास्टिक बैग में समान ले जा रहे, यात्रियों से प्लास्टिक बैग लेकर कपड़े का थैला भेंट दिया गया और प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने का निवेदन भी किया।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के (एस एन सी एफ) वॉलिंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के थैले इस्तेमाल करने एवम नो प्लास्टिक यूज, बीट एयर पॉल्यूशन , स्वच्छता और वृक्षारोपण का संदेश दिया।
उसके पश्चात पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने एवं प्लास्टिक बैग्स प्लास्टिक बोतल को इस्तेमाल नही करने की शपथ भी ली गई।
मुख्य अतिथि मैत्री संस्था की संस्थापक कुसुम जोशी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने अति आवश्यक है। कहा की जन्मदिन, विवाह, शादी की वर्षगांठ व अन्य किसी भी कार्यक्रम में पौधा लगा कर मानाना चाहिए।
कार्यक्रम में ब्रांच संयोजक, संचालक ज्ञान प्रचारक, एरिया इंचार्ज व साथ संगत के सैकड़ो वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।