छिद्दरवाला में मोदी सरकार के नौ वर्ष पर आयोजित किया गया जनसंवाद
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ने मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यो को जनता के बीच लेकर जाने का किया आवा।
ऋषिकेश ,04 जून ।छिद्दरवाला में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण करने पर ग्रामीण क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यो को जनता के बीच लेकर जाने का आवाहन किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विपक्ष पर जातिवाद तथा क्षेत्रवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए 2022 विधानसभा में विरोधी दलों को पंचायत चुनाव के लिए खुली चुनोती भी दी।
छिद्दरवाला स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले नौ सालों में देश के हर वर्ग का कल्याण हुआ है। आजादी के बाद के वर्षों की तुलना में पिछले नौ वर्षों के दौरान विकास के सभी मापदंडों के आधार पर हम कह सकते हैं, हमारे देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है, जिसका लोहा आज संपूर्ण विश्व मान रहा है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपना भरोसा जताया था और आज जनता के इसी भरोसे ने 2014 से 2023 के नौ वर्षों की अवधि में देश की “समृद्धि रूपी“ रेल गाड़ी को “विकास रूपी पटरियों“ पर तेजी से दौडाने का कार्य किया है।
डॉ अग्रवाल ने अपने साढ़े 16 वर्षो के कामों को भी जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 16 वर्ष पूर्व की दयनीय स्थिति में आज सुधार आया है। पहले के विधायक सिर्फ अपने चहेतों का ही विकास करते थे, मगर आज उनके द्वारा हर वर्ग, हर समाज, हर जाति का विकास कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नैथानी ने कहा कि ऋषिकेश में जातिवाद आजकल कांग्रेस के हारे प्रत्याशी द्वारा खूब फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे हारे प्रत्याशी का जनता में कोई जनाधार नहीं है। अपनी हार को स्वीकार न कर पाने के कारण ऐसी नीच हरकत कर रहे है। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को न कभी स्वीकार करती है और न ही करेगी।
जोगीवालामाफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने खुली चुनोती देते हुए कहा कि कांग्रेस के फ्लॉप नेता जयेंद्र रमोला आने वाले पंचायत चुनाव में किसी भी ग्रामसभा से चुनाव लड़कर दिखाए, उनके सामने वह स्वयं चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में नकारात्मकता फैलाना और विकास कार्यों की झड़ी लगाने वालों के खिलाफ जहर घोलने वालों को जनता जानती है।
इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अनिता राणा ने भी विपक्ष पर निशाना साधा और समाज में विकास की बात करने की नसीहत दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान छिद्दरवाला कमलजीत कौर, पूर्व जिपंस विमला नैथानी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता राणा, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, भगवान सिंह महर, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष समा पंवार, अनिता पंवार, हरिश कक्कड़, सरदार बलविंदर सिंह, हरीश पैन्यूली, बैशाख सिंह कैंतुरा, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा हुकुम रांगड़, धनश्याम सैनी, दिवाकर रतूड़ी, सुरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।