
ऋषिकेश ,30 मई । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में आयोजित 10 दिवसीय आचार्य दक्षता वर्ग के दौरान शैक्षणिक,शारीरिक योग, व विभिन्न प्रकार के प्रयोगात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई ।
शिविर में विनोद रावत सह प्रदेश निरीक्षक के मार्गदर्शन में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार वान बनाए जाने के अतिरिक्त योग जैसी विधाओं से भी परिपूर्ण किए जाने पर चर्चा हुई ।
उमाकांत पंत प्रधानाचार्य विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश व सहवर्ग प्रमुख गुरुप्रसाद उनियाल प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश ने कहा कि उनके विचारों में जी रहे जा रहे शिक्षा के कारण आज सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर जहां विद्यालयों का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं शिक्षकों का भी सम्मान बढ़ रहा है। जी की सफलता ने शिक्षकों की मेहनत भी छिपी होती है।
भगवती प्रसाद चमोला, मुरलीधर चंदोला, राकेश बहुगुणा , गीताराम पैन्यूली संभाग निरीक्षक, जिला प्रमुख के सानिध्द में प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। समय-समय पर पुरोषोत्तम बिजल्वाण सेवा प्रमुख विद्या भारती गढ़वाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
दक्षता वर्ग को व्यवस्था में अन्तराम पेटवाल , पिचपन मिश्रवाण , निर्मल केमनी , मनोहर खत्री , सुरेंद्र नेगी , जयप्रकाश आदि हैं। इस वर्ग में गढ़वाल मंडल के 52 आचार्य आचार्या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रहे हैं ।