ऋषिकेश ,30 मई । उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी पुरोला से एक नाबालिक छात्रा को गैर हिंदू युवक द्वारा भगाकर ले जाने की घटना को षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय धर्म रक्षा समिति ने भी गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
समिति के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भगवान गिरी आश्रम पीठ के मंहत बाबा भूपेंद्र गिरी ने उक्त घटना की निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जोकि राज्य के लिए चिंता का विषय है। घटना को पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेकर घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें ।उन्होंने कहा कि इस घटना से संत समाज भी काफी आहत हो रहा है, जो कि समय समय पर इस प्रकार की घटनाओं की निंदा करता रहा है। उसके बावजूद भी लगातार इस प्रकार की घटना घट रही है ,जो कि उत्तराखंड के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रहने वाले गैर हिंदू समाज सहित देश के अन्य प्रान्तों से उत्तराखंड में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिनकी व्यापक स्तर पर शिनाख्त कर उनके विरूद्ध उत्तराखंड की धार्मिक आस्था को बचाए जाने के लिए कार्रवाई की जानी अत्यंत आवश्यक है।
महंत बाबा भूपेंद्र गिरी का कहना था कि देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के आसपास भी इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जो की चिंता का विषय है। उत्तराखंड सरकार को इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए अन्यथा संत समाज भी इस प्रकार की घटनाओं के विरोध में सड़कों पर उतरेगा।