ऋषिकेश, 25 मई । भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा उत्तराखंड के 19 जिलों में दो दिनों तक केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार को लेकर प्रत्येक घर तक उन परिवारों से संपर्क करेगा। जोकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।
यह जानकारी गुरुवार को महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष कविता शाह, महिला मोर्चे के जिला प्रभारी मनोज ध्यानी, ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार और मॉनिटरिंग को लेकर महिला मोर्चा की विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ शोभा श्रीवास्तव उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है, जोकि 26 से 27 मई तक उत्तराखंड के सभी 19 जिलों में प्रवास कर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के संग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित और सरकार की योजनाओं से वंचित रहे, परिवारों से संपर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 मई को संगठनात्मक दृष्टि से गठित ऋषिकेश जिले के अंतर्गत सुबह उनके कार्यक्रम का शुभारंभ वीरभद्र मंदिर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से पूजा अर्चना कर किया जाएगा। जिसके लिए महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल और सह संयोजक वीर भद्र मंडल की निर्मला उनियाल को बनाया गया है, इसी श्रृंखला में 6 कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों मेंआयोजित किए जाएंगे। जिसके चलते ऋषिकेश में नव मतदाताओं के साथ संपर्क किया जाएगा ,जिसके लिए जिला उपाध्यक्ष अनीता राणा को संयोजक और सोनी रावत को सह संयोजक, डोईवाला में आयोजित होने वाले आशा बहू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए आशा सेमवाल संयोजक और आरती लखेडा सह संयोजक, डोईवाला में ही भोजन महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा। सेल्फी लाभार्थी कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश में अनीता राणा को सह संयोजक सोनी रावत को संयोजक बनाया गया है, कार्यक्रम के दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी रखी गई है, जिसमें सुंदरी कंडवाल को संयोजक और माधुरी गुप्ता को सह संयोजक बनाया गया ,इसी प्रकार 27 मई को राज्य और केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं के लिए भरत मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम संयोजक भावना किशोरगौड, जिला सोशल मीडिया प्रभारी, निवेदिता सरकार को सह संयोजक, डोईवाला में एनजीओ के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के बीच वार्ता की जाएगी। जिसके बाद समरसता भोजन कार्यक्रम भी आयोजित होगा, ऋषिकेश में वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रभावशाली महिलाओं के साथ संपर्क एवं बैठक के बाद जी -20 रंगोली प्रतियोगिता भी ऋषिकेश में आयोजित की जाएगी, उक्त दोनों बैठकों का समापन ऋषिकेश में गंगा आरती के बाद किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में सोशल मीडिया प्रभारी भावना किशोर गौड , जिला सह मीडिया प्रभारी अनामिका अग्रवाल, भी उपस्थित थी।