ऋषिकेश , 18 मई . कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा दो बच्चों की मां को शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट कर बलात्कार किए जाने के प्रयास का मामला कोतवाली पंहुच गया है, जहां से उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है।
श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को श्यामपुर रुषा फार्म गुमानीवाला गली नंबर 12 की रहने वाली महिला के साथ विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात द्वारा शराब पिलाकर उसके साथ बलात्कार किए जाने का प्रयास किये की सूचना मिली है, जिस समय यह घटना घटी उस समय पीड़ित महिला की दो छोटी बच्चियां भी घर पर थी, आरोपी एक ही मकान में रहते हैं।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीडित महिला को सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भेज दिया है ,तथा मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि पहले भी यह मामला पुलिस में पहुंचा था।