ऋषिकेश,16 मई श्री परशुराम महासभा सभा ने आई एस सी इन्टर की परिक्षा में उत्तराखंड टापर कु तिस्ता द्विवेदी को उनके निवास स्थान पर सम्मानित किया ।
परशुराम सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री ने शुभकामना देते हुए कहा कि सभी बच्चों को ऐसे छात्रो से प्रेरणा लेनी चाहिए कु0 तिस्ता ने अपने माता पिता के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है, साथ ही तिस्ता के माता पिता डा0 हरिश द्विवेदी तथा गीतिका द्विवेदी को भी शुभकामना दि सभा के पूर्व अध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान द्वारा कु0 तीस्ता को शुभकामना देते हुए कहा कि कु0 तिस्ता ने प्रथम स्थान पाकर उत्तराखंड के साथ ही ऋषिकेश नगर का गौरव बढाया है।
सम्मानित करने वालो में अध्यक्ष संदीप शास्त्री प्यारेलाल जुगरान ,आर0डी0 गौनीयाल, डी0के0 मुदगल ,ओमप्रकाश शर्मा, अभिषेक शर्मा, सतीश दुबे, राजेश कन्डवाल, प्रमोद शर्मा, के0के0 शर्मा आदि उपस्थिति थे।