

ऋषिकेश 10 फरवरी। दून रोड ऋषिकेश स्थित एक कॉम्प्लेक्स में कराटे एकेडमी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें उत्तराखंड कराटे एकेडमी के बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण 60 छात्र-छात्राओं को डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बेल्ट सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं में कराटे आत्मरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। इससे वह आत्मरक्षा के साथ ही जरूरत पड़ने पर अन्य मददगार की भी सुरक्षा कर सकती हैं। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि यह गौरव की बात है कि कराटे और मार्शल आर्ट में तीर्थनगरी के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश और देश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहें है। इस मौके पर उत्तराखंड कराटे एकेडमी के निर्देशक और महासचिव कराटे कोच राजेंद्र गुप्ता, कराटे एकेडमी के संरक्षक डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, संरक्षक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के लिए आवश्यक अंग के रूप में है। इस कारण इसे शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है।
इस मौके पर कोच राजेंद्र गुप्ता, पार्षद सिमरन उप्पल, दीपक धमीजा, संजीव चोहान, मदन मोहन शर्मा, अशोक थापा, संजीव चौधरी आदि शामिल रहे।