ऋषिकेश ,11 मई । पंजाब से परिवार के साथ केदारनाथ की यात्रा पर गए एक डॉक्टर के सोनप्रयाग के निकट सीतापुर में अपना पंजीकरण चेक करवाते हुए पहाड़ी से गिरे पत्थर से घायल होने के बाद हेली सेवा के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर पंजाब निवासी डॉक्टर मानस मदान अपनी पत्नी व परिवार के साथ 9 मई को केदारनाथ की यात्रा पर गए थे, जोकि बुधवार की रात फाटा में ठहरे थे, जिसके बाद वह गुरुवार कि सुबह केदारनाथ जाने के लिए सोनप्रयाग के निकट सीतापुर में पुलिस चेक पोस्ट पर अपना पंजीकरण चेक करवा रहे थे ,कि इसी दौरान पहाड़ी से एक पत्थर गिर कर उनके सिर पर जा लगा। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए ,जिन्हें हेली सेवा के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में उपचार हेतु लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।