ऋषिकेश 01अक्टूबर। होम फॉर द होप लेस द्वारा आगामी 6 अक्टूबर को ऋषिकेश मुनि की रेती स्थित कैलास आश्रम के भक्त निवास में दिव्यांग बच्चों के लिए चौथा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी संस्थान के आयोजक डॉ अंबरीश विजयकर, डा शिवकुमार बरनवाल ने देते हुए बताया कि
होम फॉर द होप लेस द्वारा विगत पिछले तीन सालों से यह शिविर लगातार लगाया जा रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश हिमाचल और उत्तराखंड से अब तक 1000 से अधिक दिव्यांग बच्चों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के उपरांत सुबह का लाभ उठा रहे हैं, सिविल के दौरान दिव्यांग बच्चों को मुफ्त होम्योपैथिकचकित्सा किए जाने के साथ छ महीने के लिए दवाइयां दी जाती हैं । उन्होंने बताया कि शिविर में मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए होम्योपैथिक परामर्श भी दिया जाता है। शिविर में 20 वर्ष से कम के दिव्यांग बच्चों के उपचार के लिए बच्चों की माता का आना जरूरी है। क्योंकि दिव्यांग बच्चों की बिमारी के लक्षण माता से भी होते हैं, जिनसे पूरी तरह संबंधित बीमारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाती है। इसके बाद ही उपचार करना संभव हो पाता है।