भू -कानून संघर्ष समिति ऋषिकेश में आयोजित रैली से अभिभूत होकर अब पूरे प्रदेश में करेगी रैलियां -सरकार ने उनकी बात को नहीं सुना तो समिति न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेगी -मोहित
UK जनादेश
September 30, 2024
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश 30 सितंबर। भू कानून संघर्ष समिति ने रविवार को ऋषिकेश में आयोजित की गई रैली से अभिभूत होकर अब पूरे प्रदेश में रैलियां करने करने का आह्वान किया है। अगर सरकार ने उनकी बात को नहीं सुना तो वह न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे।
यह आह्वान सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरन रैली के संयोजक मोहित से डिमरी ने कहा कि इस रैली ने यह साबित कर दिया है, कि अपनी जमीनों को बचाने के लिए पहाड़ के लोग एक जूट हैं, सरकार को चाहिए कि रैली की सफलता को देखते हुए वह विधानसभा में भू कानून लाने से पहले भू कानून पर सर्वदलीय बैठक बुलाए, और उसमें मसौदे को तैयार कर उसे विधानसभा में लाए। डिमरी ने त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा काला कानून लाकर जमीनों को बेचने की छूट दी है, धामी सरकार द्वारा जो कानून यहां बनाया गया है। वह दिल्ली में बना है, जिसे यहां की विधान सभा में पारित किया जाएगा, जिसके पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र है जिसकी फारेंसिक जांच होनी चहिए, इसके बारे में मुख्यमंत्री और ब्यूरोक्रेट्स को भी लाया जाए।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर मुख्यमंत्री कह रहे है इन्वेस्टरों ने जिस काम के लिए लिए जमीन ली है और उस पर कार्य नहीं किया गया है ।उसे सरकार में निहित किया जाएगा, जो की बहुत बड़ा धोखा है , जिससे बचने के लिए पूरे प्रदेश में शहर और गांव के लिए एक कानून बनाया जाए, उन्होंने मांग की है कि
हमारी मांग है कि यहां के लोग भूमिहीन न हो, और जो भी यहां उधोग धंधे लगाए जाएं उनमें यहां के मूल निवासियों की भागीदारी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से यहां आने वाले बड़ी संख्या में लोगों के कारण उत्तराखंड की राजनीतिक डेमोग्राफी भी बदल रही है। जिसके पति हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग जो जमीन फैक्लटरी लगाने के नाम पर आवंटित की गई है, उन्हें सरकार वापस ले। अगर हमारी जमीन नहीं बचेगी तो पहाड़ नहीं बचेगा जिसके लिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार शराब माफिया, और भू माफिया के दबाव में काम कर रही है,
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संघर्ष समिति द्वारा केदारनाथ अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ सहित प्रदेश के सभी शहरों में इससे बड़ी रैलियां करेगी।
पत्रकार वार्ता में संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी, एन पी रतूड़ी, सूरज जोगस, प्रांजल नौडियाल, हिमांशु रावत, बॉबी रायगढ़, उषा डोभाल आदि उपस्थित थे।